Connect with us

चार्जिंग पर लगी ई स्कूटी में लगी आग,,,,, श्रीमद्भागवत गीता पर आंच तक नहीं

उत्तराखण्ड

चार्जिंग पर लगी ई स्कूटी में लगी आग,,,,, श्रीमद्भागवत गीता पर आंच तक नहीं

ऊधमसिंहनगर। जिले के दिनेशपुर वार्ड दो स्थित टिनशेड में चार्जिंग पर लगी ई-स्कूटी की बैटरी में अचानक धमाका हो गया। धमाके से धधकी आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। परिजनों और आसपास के लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सारा का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। घटना से लगभग तीन लाख के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

वार्ड दो मोतीपुर निवासी शांति मंडल सिडकुल में मजदूर है। वह अपनी तीन बेटियों के साथ टिनशेड के घर में रहती है। बुधवार की रात को सभी खाना खाने के बाद ई-स्कूटी को बरामदे में चार्ज पर लगाकर सो गए। बृहस्पतिवार तड़के करीब 3:30 बजे धमाके के साथ स्कूटी की बैटरी फट गई और घर में आग लग गई। अफरा तफरी में घर के सदस्य बाहर की तरफ भागे।

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा कूलर, फ्रीज, पंखा, टीवी, फर्नीचर आदि सारा सामान जल कर रख हो चुका था। सुबह सूचना पर पटवारी ने मौके पर जाकर नुकसान का आकलन किया।

श्रीमद् भागवत गीता पर नहीं आई आंच

ई-स्कूटी की बैटरी फटने से जहां शांति के घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया, वहीं कमरे में बने मंदिर में रखी श्रीमद्भागवत गीता और देवी-देवताओं की तस्वीरों पर आंच तक नहीं आई ।

Ad Ad
Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

उत्तराखण्ड

चुनावी ब्रेकिंग,,,

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]