उत्तराखण्ड
“शिक्षा में नवाचार” सहायक निदेशक डॉ.चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने शाश्वत शिक्षा निकेतन लछमोली में किया कंप्यूटर प्रयोगशाला का शुभारंभ।
दैनिक प्रतिपक्ष संवाद प्रदीप कुमार
कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल। सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने आज शिक्षा में नवाचार के तहत शाश्वत विद्या निकेतन लछमोली बागवान में आठ कंप्यूटरों का लोकार्पण एवं शुभारंभ किया/
इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर घिल्डियाल ने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुसार शिक्षा में नवाचार की परम आवश्यकता है ,और उसके लिए संगणक (कंप्यूटर) का ज्ञान विद्यार्थियों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा, उन्होंने अपने संसाधनों पर विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं देने के लिए विद्यालय के संस्थापक स्वामी अद्वैतानंद महाराज की प्रशंसा करते हुए कहा कि निर्धन परंतु प्रतिभा संपन्न छात्रों को पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध होनी चाहिए इसलिए आज विद्यालय को आठ कंप्यूटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
विद्यालय के संस्थापक स्वामी अद्वैतानंद महाराज ने कहा कि” प्रथम गवर्नर अवार्डेड “सहायक निदेशक डॉ.चंडी प्रसाद घिल्डयाल के उचित मार्गदर्शन एवं कुशल प्रशासन की बदौलत विद्यालय को यह बड़ी सौगात प्राप्त हुई है, जिसके लिए विद्यालय परिवार हमेशा उनका ऋणी रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित कीर्ति नगर के ब्लॉक प्रमुख शोभन सिंह पवार ने सहायक निदेशक डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डयाल के शिक्षा के लिए समर्पण एवं प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष उम्मेद सिंह पवार ने किया। इस भव्य उद्घाटन समारोह में हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ.नरेंद्र सिंह, डॉ.हेमंत, डॉ.रितु सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता शिक्षक, कर्मचारी एवम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।