Connect with us

शातिर गिरोह के 03 सदस्य दबोचे, चोरी किए गए 10 दोपहिया वाहन बरामद

हरिद्वार

शातिर गिरोह के 03 सदस्य दबोचे, चोरी किए गए 10 दोपहिया वाहन बरामद

हरिद्वार/कनखल: गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय कनखल निवासी युवक की मोटर साईकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में दिनांक 09 सितम्बर 2023 को पीड़ित की शिकायत पर थाना कनखल में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। सिटी क्षेत्र में वाहन चोरी पर लगाम लगाने एवं इन चोरियों का कारण बने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करने के सम्बन्ध में एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर गठित की गई पुलिस टीम ने विभिन्न घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज जांचने के साथ-साथ सादे वस्त्रों में क्षेत्र में घुमकर वाहन चोरी की तह तक जाने का निर्णय लिया।लगातार किए जा रहे प्रयासों के पश्चात सफलता हासिल करते हुए गठित पुलिस टीम ने दिनांक 11 सितम्बर 2023 को खोखरा तिराह पर चैकिंग के दौरान मोटर साईकिल पर सवार तीन संदिग्ध को दबोचा। मोटर साइकिल का नम्बर एवं इंजन/चैसिस नम्बर चैक करने पर तस्दीक हुआ कि उक्त मोटर साइकिल की चोरी के सम्बन्ध में थाना कनखल पर चोरी का मुकदमा दर्ज है। गिरफ्त में आए तीनों अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ के उपरांत पुलिस टीम ने अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की गयी अन्य 08 मोटर साईकिल व 01 अदद स्कूटी बरामद की गयी। अभियुक्तों की केस हिस्ट्री की पड़ताल की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रजत कुमार पुत्र बब्लू , विकसित पुत्र विजेन्द्र , यश पुत्र कोमल निवासी भिक्कमपुर लक्सर रहें। गिरफ्तार अभियुक्तों का संक्षिप्त विवरण लिया गया तो ज्ञात हुआ रजत वर्तमान में बीएससी दितीय वर्ष गुरुकुल में पढ़ाई कर रहा है । यह फोटोग्राफी का काम भी करता है , और घर में पीएनबी जन सेवा केंद्र है जिसमे ताऊजी देखते है। पिताजी खेती करते है। तो वहीं दीक्षित गांव में ही 10 वी की पढ़ाई कर रहा है । अभियुक्त के पिता डाकखाने में काम करते हैं। तीसरा अभियुक्त यश 10 वी फेल है, भिक्कमपुर में कुंवर फोटो स्टूडियो में फोटोग्राफी करता है । चोरी करने का मास्टरमाइंड यश को बताया गया।चोरी की गई मोटरसाइकिल एवं स्कूटी की बरामदगी मोटर साईकिल UK08AH6349, मोटर साईकिल हीरो होण्डा रंग काला बिना नम्बर , मोटर साईकिल हीरो होण्डा रंग काला बिना नम्बर , मोटर साईकिल हीरो रंग ग्रीन सिल्वर बिना नम्बर ,मोटर साईकिल का हीरो स्पलैण्डर रंग काला बिना नम्बर , मोटर साईकिल हीरो स्पैलण्डर रंग काला बिना नम्बर ,मोटर साईकिल हीरो स्पलैण्डर बिना नम्बर, मोटर साईकिल सुपर स्पलैण्डर बिना नम्बर प्लेट,मोटर साईकिल टीवीएस बिना नम्बर एवं स्कूटी एक्टिवा बिना नम्बर के रूप में हुई। इस गिरोह का भंडाफोड़ करने के दौरान पुलिस टीम में नितेश शर्मा थाना अध्यक्ष कनखल, उ0 नि0 देवेन्द्र सिहं तोमर चौकी प्रभारी जगजीतपुर, उ0नि0 कमल कांत रतूडी, हे0का0 शूरबीर सिहं, का0 सुनील चौहान, का0 जितेन्द्र राणा ,का0 जसबीर सिहं, का0 सतेन्द्र,का0बलवन्त मौजूद रहें।

Ad Ad

More in हरिद्वार

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page