उत्तराखण्ड
एंबुलेंस में 120 प्रसव,,,,,
पिथौरागढ़। सीमांत में गर्भवतियां अस्पतालों से रेफर हो रही हैं और उनका एंबुलेंस में प्रसव हो रहा है। आपातकालीन सेवा 108 के जिला प्रभारी भाष्कर शर्मा ने बताया कि बीते तीन साल में जिले की 120 गर्भवतियों का एंबुलेंस में प्रसव हुआ है। कई मामलों में गर्भवतियों को किसी न किसी अस्पताल से रेफर किया गया। रास्ते में हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस कर्मियों ने जच्चा-बच्चा की जान बचाने के लिए गर्भवती का प्रसव कराया।
108 एंबुलेंस में हुई डिलीवरी की बात करें तो 80 फीसदी गर्भवतियां प्रसव पीड़ा से जूझते हुए नजदीकी सरकारी अस्पताल तो पहुंचीं लेकिन यहां प्रसव की सुविधा न होने का हवाला देकर इन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जब स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रसव कराने से हाथ पीछे खींच दिए तो परिजन इन गर्भवतियों को लेकर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला मुख्यालय रवाना हुए। रास्ते में हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस कर्मियों को इनका सड़क किनारे प्रसव कराना पड़ा।











