Connect with us

सोसायटी फॉर इमरजेंसी रेडियोलॉजी का 12वां वार्षिक सम्मेलन।

उत्तर प्रदेश

सोसायटी फॉर इमरजेंसी रेडियोलॉजी का 12वां वार्षिक सम्मेलन।

लखनऊ:एसजीपीजीआई, लखनऊ के रेडियोडायग्नोसिस विभाग द्वारा सोसायटी फॉर इमरजेंसी रेडियोलॉजी के 12वां वार्षिक सम्मेलन SERCON 2025 का आयोजन 22 से 24 अगस्त 2025 तक किया जाएगा। रेडियोलॉजी के क्षेत्र में इसे एक शैक्षणिक महोत्सव के रूप में देखा जा रहा है, जो बौद्धिक रूप से प्रेरक और क्लिनिकली समृद्ध अनुभव देगा।
इसमें भारत और विदेश से लगभग 500 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। SERCON 2025 आपातकालीन रेडियोलॉजी की विभिन्न उप-विशेषताओं जैसे जीआई (गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल) और एमएसके (मस्क्युलोस्केलेटल) इमेजिंग से लेकर हृदयवाहिनी, फेफड़े, न्यूरो और शिशु आपात स्थितियों को कवर करेगा। इस वर्ष की थीम “From Tears to Twists: Mastering GI and MSK Emergencies” इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि यह सम्मेलन सामान्य से लेकर दुर्लभ और अक्सर कठिनता से पहचाने जाने वाले निदान संबंधी चुनौतियों पर गहन चर्चा करेगा।

22 अगस्त को आयोजित होने प्री-कॉन्फ्रेंस कौशल संवर्द्धन वर्कशॉप मुख्य आकर्षण होंगे। विश्व-प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. शिवानंद गमनगट्टी और डॉ. अतिन कुमार (एम्स, दिल्ली) ट्रॉमा इमेजिंग और रिपोर्टिंग मानकों के बारीक पहलुओं को स्पष्ट करेंगे। वहीं पी जी आई एम ई आर, चंडीगढ़ के डॉ. नवीन कालरा और उनकी टीम उच्च-स्तरीय जी आई इंटरवेंशन मॉड्यूल का संचालन करेंगे, जिसे लेकर चिकित्सीय समुदाय में विशेष उत्साह है।

तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में वैज्ञानिक सत्र, इंटरैक्टिव केस डिस्कशन, मुख्य व्याख्यान और विशेषज्ञों द्वारा फिल्म-रीडिंग पैनल आयोजित होंगे।
पद्मश्री डॉ. राधा कृष्ण धीमन (निदेशक, एसजीपीजीआई) के नेतृत्व में व डा. अर्चना गुप्ता (आयोजन अध्यक्ष) और डॉ. अनुराधा सिंह (आयोजन सचिव) के कुशल प्रयास से SERCON 2025 केवल यह केवल एक सम्मेलन नहीं, बेहतर रोगी सेवा के लिए कौशल और विज्ञान का एक उत्सव साबित होगा।

Ad Ad
Ad Ad

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]