उत्तराखण्ड
13 अखाड़ों के साधु-संत व साध्वी पहुंचे मंगलौर नगर में।
संवाददाता श्याम सुन्दर
जन कल्याण लोक भावना के उद्देश्य से मंगलौर नगर में निकाली गई 201 कलश शोभायात्रा आपको बता दें कि इस कलश शोभायात्रा में 13 अखाड़ों से साधु संत साध्वी ने भाग लिया भारतीय संस्कृति का उद्देश्य है कि विश्व कल्याण हो जनकल्याण हो इसी उद्देश्य से मंगलोर नगर में श्रीमद् भागवत कथा 18 जनवरी से प्रारंभ होकर 26 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम चलता रहेगा साथ ही अगर बात करें मंगलौर नगर में आज कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ पिपलेश्वर महादेव मैत्री मंदिर मोहल्ला मानक चौक से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करती हुई खुरमा वाली मंदिर से होते हुए मैत्री मंदिर मोहल्ला मानक चौक मैं समापन किया गया साथ ही खुरमा वाली मंदिर छोटी नहर पर भारतीय हिंदू रक्षा वाहिनी वह समस्त हिंदू प्रेमियों ने मिलकर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत बड़े धूमधाम के साथ किया साथ ही पूरे विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना करके अपने अपने क्लासों में जल भर के पिपलेश्वर महादेव मंदिर मोहल्ला मानक चौक मैत्री गिरी आश्रम पहुंचे और साथ ही भारतीय हिंदू रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पूरी शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया भारतीय हिंदू रक्षा वाहिनी की हरिद्वार जिले की पूरी टीम व मंगलौर नगर की पूरी टीम इस शोभायात्रा में उपस्थित रही और तेरा अखाड़ों से आए हुए साधु-संत व साध्वी का मंगलौर नगर वासियों ने दर्शन भी किए जय श्री राम के नारों से मंगलौर नगर गूंज उठा ऐसे कार्यक्रमों से हिंदू धर्म में प्यार बढ़ता है और अपने रीति-रिवाजों को व अपने धर्म को बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलौर नगर में ऐसे कार्यक्रम किए जाते रहते हैं