उत्तराखण्ड
बनभूलपुरा में बंगाल के 17 लोग आए पकड़ में,,,,
हल्द्वानी। बनभूलपुरा में पुलिस ने होटल और मकानों में चेकिंग की तो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और हुगली से आकर यहां रह रहे 17 लोग पकड़ में आए। सत्यापन न कराने के कारण इन सभी का चालान किया गया। होटल मालिक पर भी कार्रवाई की गई। प्राथमिक जांच में इन लोगों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं मिला, मगर आईडी लेते हुए कड़ी निगरानी शुरू कर दी गई है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बनभूलपुरा पुलिस के साथ मंगलवार रात यह चेकिंग की। रेलवे स्टेशन के पास एक होटल के कमरों में सामूहिक रूप से रह रहे सात लोग पकड़े गए। इनमें ज्यादातर हल्द्वानी से करीब 13 सौ किमी. दूर मुर्शिदाबाद के हैं। इतनी दूर से यहां आकर दुकानों पर काम करने या मजदूरी करने की बात पुलिस के गले नहीं उतरी तो छानबीन का दायरा बढ़ाया। तब सामने आया कि पश्चिम बंगाल से और भी कुछ लोग पहले से बनभूलपुरा के मकानों में रह रहे हैं।











