उत्तराखण्ड
स्याल्दे मेले में पहुंचे 18 जोड़ी नगरे निसान ओढ़ा भेंटने।
द्वाराहाट में स्याल्दे मेले में 18 जोड़ी नगाड़े आए सभी ने पूरे उत्साह और जोश के साथ ओढ़ा भेंटने की रस्म को पूरा किया।ओढ़ा भेंटने की पहली बारी आल दल की थी आल दल ने ओढ़ा भेंटने की रस्म को 4.30 अपरान्ह में किया और गरख़ दल ने ओढ़ा भेंटने की रस्म अदायगी सायं 6 बजे की हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष इस मेले के साक्षी बने सारा मेला क्षेत्र भरा रहा लोगों से आल दल में 5 जोड़ी नगरे आए जबकि गरख़ दल में 13जोड़ी नगरों ने शिरकत की। कुल नगरे इस वर्ष नौज्युला को मिलाकर 28 जोड़े नगाड़े स्याल्दे मेले में पहुंचे ।कई गांवों से 6दशक बाद इस मेले में अपने वाद्य यंत्रों को लेकर पहुंचे।मेला प्रशासन अधिकारी जयवर्धन शर्मा ने और मेला अध्यक्ष मुकुल साह ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि इस मेले को सफल रूप से संचालित करने में पुलिस विभाग के कर्मचारी अधिकारी और राजस्व पुलिस के सभी कर्मचारी पीआरडी व होमगार्ड के जवान ग्राम प्रहरी और एनसीसी कैडेट्स ने अपन महत्वपूर्ण कार्य किया। सभी का आभार व्यक्त किया। मेले में शीतलापुष्कर मैदान में महिलाओं द्वारा सुंदर झोड़ा गायन हुआ जिससे मेले में और खूबसूरती निकल कर आई।समुचित व्यवस्था चाक चौबंद रही ।ट्रैफिक को भी कंट्रोल कर उसे दूसरी जगह से भेज कर मेले में कोई परेशानी नहीं आने दी जिससे कि मेला खराब होता।बारिश ने कुछ देर जरूर व्यवधान उत्पन्न किया मगर मेलार्थियों का उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ ।