उत्तराखण्ड
2 लड़कों ने 1 ही युवती से रचाई शादी,,,,,, परंपरा
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र में प्राचीन परंपरा बहुपतिप्रथा को फिर से जीवित किया गया है। यहां थिंडो खानदान के दो सगे भाइयों ने कुन्हट गांव की एक ही युवती से विवाह रचाया। हाटी समाज में इसे ‘उजला पक्ष’ कहा जाता है। शादी 12 से 14 जुलाई तक धूमधाम से हुई, जिसमें गांववाले भी शामिल हुए। दोनों दूल्हे शिक्षित हैं, एक जल शक्ति विभाग में कार्यरत है और दूसरा विदेश में नौकरी करता है। यह विवाह क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।











