उत्तराखण्ड
मिलिट्री कैंट के निकट युवकों के 2 गुट भिड़े,,,,,
हल्द्वानी। तिकोनिया के पास मिलिट्री कैंट के निकट युवकों के दो गुट आपस में भीड़ गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख मर पीट कर रहे युवक मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार पूर्व में हुए विवाद के बाद आज मंगलवार को आवास विकास के कुछ युवक राजपुरा के युवक को पीटने के इरादे से मिलिट्री कैंट के निकट पहुंचे।देखते ही देखते युवकों की राजपुरा निवासी युवकों के साथ हाथापाई हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर डंडों से हमला किया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची महिला को भी हमलावर युवकों ने घायल कर दिया। हंगाम बढ़ने पर स्थानीय व्यापारी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस के वाहन को देख हमलावर मौके से फरार हो गए। मार पीट में राजपुरा निवासी एक युवक घायल हुआ है, जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि युवकों के बीच हुए विवाद के कारण का पता लगाया जा रहा हे, अब तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।











