उत्तराखण्ड
भुजियाघाट के पास पानी के सैलाब में बहे 2 स्कूटी सवार,,,,,
हल्द्वानीः नैनीताल मार्ग में भुजिया घाट के पास एक बड़ी दुर्घटना की खबर आ रही है। पहाड़ों में हो रही भयंकर बरसात के चलते यहां नदी नाले स्थान पर आए तो भुजिया घाट के पास मुख्य सड़क पर पानी का सैलाब आ गया। एकाएक आई पानी के सैलाब में दो स्कूटी सवार युवकों के बहने की सूचना सामने आ रही है हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक जब पानी का बहाव बहुत तेज था तब स्कूटी सवार युवक सड़क पार करने लगे हालांकि उन्हें कई लोगों ने रोका भी मगर वह नहीं माने और पानी के तेज बहाव में बह गए। स्थानीय लोग और प्रशासन अभी युवकों की तलाश में जुटा है।











