उत्तराखण्ड
मुनस्यारी घूमने आए 2 युवक लापता, 52 घंटे की खोजबीन के बाद ढूढ पाए, मुनस्यारी से मनोज बोथ्याल की रिपोर्ट
मनोज बोथ्याल की रिपोर्ट
मुनस्यारी खलिया टाप ट्रेकिंग से लापता हुए बरेली के दो प्रयटको को आखिकार 52 घंटे की काफी खोजबीन के बाद मुनस्यारी राजस्व विभाग की टीम ने बिर्थीफॉल के समीप से ढूढ निकाला, आपको बता दें कि प्रयटन नगरी मुनस्यारी के खूबसूरत वादियों में लुफ्त उठाने मुनस्यारी पहुचे, बरेली के दो प्रयटक विशाल और संतोष, रविवार की सुबह ट्रेकिंग के लिए खलिया टाप गये हुए थे, लेकिन वहा से लौटते समय वे रास्ता भटकने से लापता हो गये,
दो प्रयटको के लापता होने की सूचना मुनस्यारी राजस्व विभाग को दी गयी, जिसमें सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी मुनस्यारी भगत सिंह फोनिया के निर्देशन में वन और राजस्व विभाग की टीम को उनकी खोजबीन के लिए रवाना किया गया, जिसमें आज दोनों प्रयटक खलिया व बिर्थीफॉल के बीच पहाड़ी पर मिले,
टीम ने दोनों को सुरक्षित निकाला, प्रशासन के मुताबिक दोनों प्रयटक काफी थके होने से चलने में असमर्थ थे, भारी बारिश के बीच वे किसी तरह सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर राहत का इंतजार कर रहे थे,
उन्हें मुनस्यारी मुख्यालय तक रेसक्यू करने के लिए हेली बुलाया गया था, लेकिन मौसम खराब के चलते देर शाम तक भी हेली खलिया को उड़ान नहीं भर सका