उत्तराखण्ड
तमंचे के बल पर नाबालिग से दुष्कर्म,,,,
ऊधमसिंह नगरः नानकमत्ता में घर में अकेली नाबालिग के
साथ गांव के ही युवक ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। परिजनों के लौटने पर डरी-सहमी बालिका ने मां को घटना के बारे में बताया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस व पॉक्सो अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता की मां ने पुलिस को सौंपी तहरीर के अनुसार 11 मई को वह परिवार के साथ किसी काम से बाहर गई थीं। घर पर उनकी बेटी अकेली थी। तभी गांव की युवक गुरमीत सिंह उर्फ गैजु घर में घुस आया। बेटी को घर में अकेली देख उसने उसके तमंचा दिखाकर बालिका को डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
शाम को मां के घर लौटने पर डरी-सहमी पुत्री ने उन्हें घटना से अवगत कराया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।











