उत्तराखण्ड
25 लाख के ज़ेवर चोरी,,,
हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र के मेहरा गांव की इंदिरा कॉलोनी में फौजी मनोज पाठक के यहां चोरी की हुई घटना ने उन्हें गहरा झटका दिया है। करीब 25 लाख के जेवर के साथ उनके परिवार की खुशियां भी चुरा ली गईं। जो जेवर चोरी गए, उनमें बेटी की शादी के लिए बनवाए गए गहने भी थे। इतनी बड़ी घटना के बावजूद पुलिस नहीं चेती। अब एसपी सिटी और सीओ सिटी ने घटनास्थल का जायजा लिया तो थाना पुलिस ने तेजी दिखाई।
मनोज होली पर अपने बागेश्वर में अपने गांव गए थे। वह 13 मार्च को लौटे तो घटना का पता चला। मुकदमे की चार लाइन की तहरीर में उन्होंने 20 हजार की नकदी और आभूषण ही चोरी होने का किया, मगर चोरी का सच भयावह है। मेडिकल फील्ड में तैनात सूबेदार मनोज पाठक के बंद मकान में जब चोरों ने धावा बोला तो एक-एक कमरे को छान मारा। गेट पर दो ताले लगे थे, इनमें से एक गायब मिला। अंदर कमरों के ताले भी चोर अपने साथ ले गए। चुन-चुनकर जेवर ले गए, चाहें वे फौजी की पत्नी के हों या उनकी सास के। छोड़ा कोई नहीं। अपनी बेटी के लिए उन्होंने जेवर बनवाए थे, वे भी चोरी हो गए।विज्ञापन
मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी जब पुलिस ने तेजी नहीं दिखाई तो मनोज पाठक ने सोमवार को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र से मुलाकात की। उन्होंने मौके पर जाकर छानबीन की तो पुलिस हरकत में आई। मंगलवार को सीओ सिटी ने जाकर पड़ताल की।
इस मामले में छानबीन तेज कर दी गई है। मैंने भी घटनास्थल का जायजा लिया है। आसपास के सीसीटीवी के फुटेज को देखा जा रहा है। जल्द ही इसका पर्दाफाश किया जाएगा। -प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी











