उत्तराखण्ड
26/11 हमलावर की, दूसरे शहरों को दहलाने की भी थी साज़िश,,,,,
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खुलासा किया कि 26/11 हमले के साजिशकर्ता व पाकिस्तानी मूल के आतंकी तहव्वुर राणा ने देश के दूसरे शहरों को भी मुंबई की तरह दहलाने की साजिश रची थी। एनआईए ने राणा से पहले दिन शुक्रवार को तीन घंटे तक पूछताछ की। एजेंसी आतंकी से 2008 में हुए भयावह आतंकी हमले के पीछे की बड़ी साजिश के राज उगलवाने की कोशिश करेगी।
अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाए गए राणा की हिरासत मांगने के दौरान एनआईए ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि साजिश की गहरी परतों को सामने लाने के लिए राणा से विस्तृत पूछताछ जरूरी है। एनआईए ने राणा की ओर से भेजे गए ई-मेल समेत कई पुख्ता सबूत भी पेश किए। एनआईए ने बताया कि हमले के मास्टरमाइंड आतंकी डेविड कोलमैन हेडली ने राणा के साथ पूरी साजिश रची थी। हेडली ने राणा को ई-मेल भी भेजा और आतंकियों इलियास कश्मीरी व अब्दुर रहमान की संलिप्तता के बारे में बताया था। इसके बाद विशेष न्यायाधीश चंदरजीत सिंह ने राणा को 18 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया था।











