उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नगर निगम द्वारा पकड़े गए 277 बंदर,,,,,
बंदरों के आतंक से छूट दिलाने के लिए नगर निगम के द्वारा मथुरा की संस्था के साथ अनुबंध किया गया है जिसके क्रम में आज वैशाली कॉलोनी के पास में बंदर पकड़ने का अभियान शुरू किया गया है… आज वैशाली कॉलोनी 29 बंदर पकड़े गए जिससे राहगीरों को राहत मिली.. ये अभियान जारी रहेगा और अन्य स्थानों पर भी सूचना मिलने पर टीम भेजी जाएगी. अब तक 277 बन्दरों का रेस्क्यू किया जा चुका है.. इन सभी को वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में भेजा जा रहा है ।











