उत्तराखण्ड
30 साल बाद मई में सितंबर जैसे मौसम का अहसास, इस महीने हुई रिकॉर्ड बारिश, अब तक 49.2 एमएम की रिकार्ड बारिश
मौसम और क्रिकेट में नए रिकार्ड बनते और टूटते हैं। मौसम के बदलते मिजाज ने मई में 30 साल पहले का रिकार्ड तोड़ दिया है। मई में सितंबर जैसे मौसम का अहसास करा दिया है। इसकी वजह पूरे महीने में अब तक 49.2 एमएम की रिकार्ड बारिश है। बारिश के बाद नमी और पहाड़ों में लगातार बारिश होने से हरिद्वार का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे है। दोपहर में भले ही उमस हो रही है,
लेकिन रात में कूलर और एसी की जरूरत नहीं पड़ रही है मौसम लगातार करवट बदल रहा है। इससे तापमान में उतार चढ़ाव आ रहा है। मई के पहले हफ्ते में भीषण उमस रही। अंधड़ और तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई। 16 मई को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का भी कई सालों का रिकार्ड टूटा।
लेकिन इसके बाद मौसम का फिर मिजाज बदला। इस साल मई में मौसम ने कई रिकार्ड बनाए हैं। 16 मई को अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंचा तो 23 मई को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज हुआ। कई दशकों बाद ऐसा देखने को मिला। 23 मई की बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे है और सितंबर महीने जैसा बन गया है। 1992 में मई पहले हफ्ते भी ठीक ऐसा ही मौसम बना था।