उत्तराखण्ड
11 बजे तक 33.96 प्रतिशत हुआ मतदान, बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार
चुनाव कार्यालय के अनुसार के चंपावत विधानसभा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 33.96 फीसदी मतदान हुआ है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ था। मतदान के शुरुआती दो घंटे में 18 प्रतिशत वोट पड़े। बूथों पर मतदान मतदान के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
आपको बता दें कि शाम पांच बजे तक यहां मतदान होगा और नतीजे 3 जून को आएंगे. सीएम बने रहने के लिए धामी का चुनाव जीतना जरूरी है. उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशी मैदान में हैं। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है।
चंपावत उपचुनाव के एक दिन पहले भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वोटरों से संवाद किया था और अधिक से अधिक मतदान की अपील की