हरिद्वार
34वें सड़क सुरक्षा माह” का डीएम व एसएसपी हरिद्वार द्वारा किया गया शुभारंभ
हरिद्वार: पूरे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष दिनांक 15 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की उपस्थिति में पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों, अन्य संगठनों व आमजन द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली गई।
इसके पश्चात डीएम व एसएसपी हरिद्वार द्वारा रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।आपको बता दें कि यह रैली नेहरू युवा केंद्र से आरंभ होकर रानीपुर मोड़, शंकर आश्रम तिराहा, सिंह द्वारा चौक, प्रेम नगर आश्रम चौक, शंकराचार्य चौक, चंडी चौक, बाल्मीकि चौक, शिव मूर्ति चौक, देवपुरा चौक, ऋषिकुल से रानीपुर मोड़ होते हुए वापस नेहरू युवा केंद्र पर समाप्त होगी।
इस रैली में हरिद्वार पुलिस के साथ साथ एनएचएआई, परिवहन विभाग सहित जनपद हरिद्वार में विभिन्न संगठनों द्वारा संयुक्त रैली में प्रतिभाग किया गया।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 34वें सड़क सुरक्षा माह 2024 में सड़क सुरक्षा गतिविधियां, सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण, कार्यशालाएं, सेमिनार तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से यातायात जन जागरूकता, ग्राफिक्स वीडियो मैसेज आदि का प्रचार प्रसार, ट्रक बस टैक्सी चालकों आदि यूनियनों के साथ गोष्ठी आयोजित कर जन जागरूकता कार्यक्रम व सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सुरक्षा हेतु फर्स्ट एड की जानकारी दी जाएगी।
उक्त अवसर पर डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ ज्वालापुर शांतनु परासर, सीओ ट्रैफिक स्वप्निल मुयाल, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ राकेश रावत, टीआई रुड़की, टीआई हरिद्वार, सीपीयू इंचार्ज एवं प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे।