उत्तराखण्ड
35 लाख लोग हुए बेघर,,,,,,,,,
बैंकॉक/नई दिल्ली। म्यांमार में भूकंप की आपदा से करीब 35 लाख लोग बेघर हो चुके हैं और अब भी यहां झटके आ रहे हैं। भूकंप के केंद्र मांडले में भी रविवार को रिक्टर पैमाने पर 5.1 की तीव्रता वाले झटके आए, जिससे लोग दहशत में हैं। इस बीच, राहत कार्य में तेजी के लिए भेजी गई भारतीय सेना का मानवीय सहायता व आपदा राहत बल (एचएडीआर) बचाव अभियान में जुटा हुआ है। भारत ने पांच विमानों व दो जहाजों से राहत सामग्री व विशेषज्ञों की टीमों को बचाव अभियान के लिए पड़ोसी देश भेजा है।
म्यांमार में रविवार तक कम से कम छह झटके और आए हैं। म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के निकट रविवार को 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। शनिवार को 6.4 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। शुक्रवार को 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप और उससे हुए नुकसान से लोग उबरने का प्रयास कर रहे हैं। 1,600 से अधिक लोगों की मौत ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। 3,400 से अधिक लोग घायल हैं। सैकड़ों लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए अभियान चालाय जा रहा है। भारत ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत म्यांमार की तरफ सबसे पहले मदद की हाथ बढ़ाते हुए शनिवार देर रात तक पांच सैन्य विमानों से राहत सामग्री, बचाव दल व चिकित्सा उपकरण भेज चुका है।











