हल्द्वानी
यू ओ यू की कार्यपरिषद की 38 वीँ बैठक सम्पन्न।
हल्द्वानी-उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की 38वीँ बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
1.पूर्व में विश्वविद्यालय में कार्यरत संविदा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्व0 अजय पटवाल के नाम से होगा एमपीडीडी भवन का नाम। ज्ञात हो की विश्वविद्यालय में संविदा में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अजय पटवाल का ह्रदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी। पटवाल विश्वविद्यालय के अध्ययन(पुस्तक ) सामग्री वितरण में कार्यरत थे।
- डॉ शशांक शुक्ला हिंदी में तथा डॉ सुचित्रा अवस्थी अंग्रेजी में सहायक प्राध्यापक ग्रेड 12 से 13 में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नत किये गए।
- विश्वविद्यालय में उद्योग प्रकोष्ठ की स्थापना का अनुमोदन किया गया।
- विश्वविद्यालय महिला अध्ययन केंद्र खोलने की भी संस्तुति प्रदान की गई।
- विश्वविद्यालय के प्रवेश तथा परीक्षा विभाग का विलय कर अब प्रवेश एवं परीक्षा निदेशालय कर दिया गया है। जिसका मुखिया परीक्षा नियंत्रक होंगे।
कार्यपरिषद की बैठक कुलपति प्रो ओ पी एस नेगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में इग्नू के सम कुलपति प्रो श्रीकांत मोहपात्रा, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो डी पी त्रिपाठी, डॉ राकेश चंद्र रस्तोगी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक खटीमा फाइबर्स लि0 उ 0 नगर, श्री त्रिलोक सिंह चीमा निदेशक चीमा पेपर्स मिल, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ सी डी सूंठा, प्रो सत्यकाम सम कुलपति इग्नू, प्रो गिरिजा पाण्डेय, डॉ एम एम जोशी, कुलसचिव प्रो पी डी पंत, परीक्षा नियंत्रक प्रो सोमेश कुमार, वित्त नियंत्रज आभा गर्खाल मौजूद थे।