उत्तर प्रदेश
रक्तवीर की उपाधि से सम्मानित हुए 43 रक्तदाता।
रिपोर्टःशनि केशरवानी
प्रयागराज:प्रयागराज में अग्रवाल समाज इलाहाबाद (पंजी0) प्रयागराज द्वारा चतुर्थ रक्तदान शिविर, जीरो रोड स्थित चीनी धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर के साथ स्वास्थ शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ0 निकुंज अग्रवाल द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि डॉ राज किशोर अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया , डॉ0 अनुराग अग्रवाल (ऑर्थो ), डॉ0 अंकित अग्रवाल (नेत्र) , डॉ0 आशीष अग्रवाल, डॉ0 समीक्षा अग्रवाल, डॉ0 दिव्या अग्रवाल, डॉ0 साक्षी अग्रवाल आदि ने अपने विचार रखे एवं इस प्रकार के कार्यक्रम को समय-समय पर करते रहने की प्रेरणा दी। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ दीपक अग्रवाल ने समाज द्वारा भेजे गए मरीजों की निशुल्क चिकित्सा करने का आहवान किया l लगभग 350 लोगों ने इस स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजीत बंसल, अभिषेक मित्तल, मुकेश अग्रवाल , आशीष गोयल ,अभिनव अग्रवाल ,सौरभ अग्रवाल, वैभव गोयल, अंजना अग्रवाल, मनीष गोयल, अंकित अग्रवाल, तुषार अग्रवाल ,अनूप अग्रवाल, आशुतोष गोयल, विशाल अग्रवाल, आदेश गोयल, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे l











