Connect with us

अंधविश्वास,,,, डायन के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

उत्तराखण्ड

अंधविश्वास,,,, डायन के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

बिहार। राज्य के पूर्णिया जिले से एक दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां डायन के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों को पीट-पीटकर जिंदा जला दिया गया. यह सनसनीखेज वारदात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव की है। जानकारी के मुताबिक, गांव के ही रामदेव उरांव के बेटे की झाड़-फूंक के दौरान मौत हो गई थी,और दूसरे बेटे की तबीयत बिगड़ रही थी। इस के बाद गांव वालों ने मौत की वजह डायन को मानते हुए एक परिवार को निशाना बनाया।

आरोप है कि बाबूलाल उरांव, सीता देवी, मनजीत उरांव, रनिया देवी और तपतो मोसमत को गांव के लोगों ने पहले बुरी तरह पीटा और फिर उन्हें जिंदा जलाकर जला डाला। सभी मृतक एक ही परिवार से थे। घटना के बाद गांव में भय का माहौल है,कई लोग अपने घर छोड़कर चले गए हैं। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी नकुल कुमार को गिरफ्तार किया है, जिस पर जिंदा जलाने के लिए भीड़ को उकसाने का आरोप है। घटना में बचकर निकले मृतक के इकलौते वारिस ललित कुमार ने बताया कि उनके पूरे परिवार को डायन बताकर जला दिया गया। बताया कि हत्या के बाद शवों को पानी में फेंक दिया गया।

इस घटना पर एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि यह घटना रविवार रात की है। जिस इलाके में यह वारदात हुई वह पूरी तरह से आदिवासी इलाका है। इसके अलावा एसपी ने बताया कि यह मामला झाड़ फूंक और तंत्र-मंत्र से जुड़ा है। चार शवों को पास के तालाब से निकाल लिया गया है, सभी जली अवस्था में है।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

इसके अलावा एसपी ने बताया कि यह कहना मुश्किल है कि पीट- पीटकर हत्या की उसके बाद जलाया या फिर जलाकर मार डाला। मृतक परिवार के एक बच्चे ने बताया कि इस वारदात में गांव के सभी लोग शामिल थे और फिलहाल पूरे गांव खाली हो चुका है। अब तक कोई प्राथमिक दर्ज नहीं की गई है क्योंकि बच्चा काफी सहम हुआ है और ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा है।

Ad Ad
Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

उत्तराखण्ड

चुनावी ब्रेकिंग,,,

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]