उत्तराखण्ड
शहर के बीचों बीच बिना अनुमति के, 77 दुकानों का निर्माण,,,,,
हल्द्वानी। शहर के बीचों बीच शारदा मार्केट में दुकानें बनाई जा रही हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची प्राधिकरण और निगम की टीम नजारा देख चकित रह गई, यहां धड़ल्ले से दुकानों के निर्माण के साथ ही नजूल भूमि पर रास्ते का भी निर्माण भी किया जा रहा था। टीम के पहुंचते ही कार्य में लगे मिस्त्री और मजदूर इधर-उधर भागने लगे।
पार्षद रवि जोशी ने इस मामले पर विरोध करते हुए नगर आयुक्त ऋचा सिंह से इस संबंध में अनुमति लिए जाने की जानकारी मांगी तो पता चला कि यहां दुकान निर्माण की अनुमति नहीं ली गई है।
यही नहीं माफिया ने यहां सड़क पर टाइल भी लगवाई है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बिना नक़्शे के किए जा रहे निर्माण कार्य पर चेतावनी देते हुए चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार यहां पर 77 दुकानों का निर्माण हो रहा था, तथा एक दुकान 90 लाख रूपये राखी गई है। अब सवाल ये है कि शहर के बीचों बीच इतनी बड़ी संख्या में दुकानों का निर्माण क्या बिना विभागीय तालमेल के संभव है।
वही स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि किसी भी आवास और व्यावसायिक प्रतिष्ठान के बनाने के लिए लोगों को प्राधिकरण के सैकड़ों चक्कर काटने पड़ते हैं। वहीं किस तरह से बिना अनुमति के इतनी बड़ी संख्या में दुकानों का निर्माण हो रहा है, जबकि आम आदमी को अपने आवास का नक्शा पास करने के लिए भी भरी मशक्कत उठानी पड़ती है। अब देखना यह है कि प्राधिकरण इस अवैध निर्माण पर किस तरहां की कार्रवाई को अमल में लाता है।











