उत्तराखण्ड
बीस दिनों से बीमार धौलादेवी के जंगल में 108 सेवा की एंबुलेंस।
आपात कालीन सेवा चरमरा जाने से 110 ग्राम पंचायतों के मरीज हुए बेहाल
गणेश पाण्डेय, दन्यां:
दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बीमार लोगों को समय पर चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने वाली आपात कालीन 108 सेवा पिछले 20 दिनों से खुद बीमार पड़ी है। धौलादेवी के जंगल में खराब पड़े इस वाहन की सुध लेने वाला कोई नहीं है। उच्चाधिकारियों को बताने के बाद भी वीरान जंगल में बदहाल हालत में यह वाहन खड़ा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में तैनात 108 सेवा की एंबुलेंस पिछले बीस दिनों से देवदार के जंगल में खड़ी है। क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों को वाहन के खराब होने और मरीजों को हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराने के बावजूद अभी तक वाहन ठीक नहीं हुआ है। धौलादेवी ब्लाक के ग्राम प्रधानों और अनेक क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने 108 सेवा की बदहाल हालत पर चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार से आवश्यक पहल करने की मांग की है। उन्होंने विगत बीस दिनों से समस्या का समाधान न किए जाने पर प्रदेश सरकार की आलोचना की है।
“सीएचसी धौलादेवी से तीन किमी की दूरी पर एंबुलेंस खराब हालत में खड़ी है। इसे खराब हुए 20 दिन हो गए हैं। संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है। क्षेत्र के विधायक को भी एंबुलेंस खराब होने से आम मरीजों को हो रही दिक्कतों के बारे में बताया है। दूरस्थ क्षेत्र में बसे गांवों के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है”।
— डा. बीबी जोशी प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी