शिक्षा
एसकेएम स्कूल में किया गया रावण दहन प्रबंधक का बड़ा फैसला गुड मॉर्निंग की जगह आज से करेंगे प्रणाम, नमस्ते।
हल्द्वानी- एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आगामी तीन दिवसीय अवकाश के चलते आज दशहरा महोत्सव मनाया गया। जिसमें एसकेएम लिटिल वंडर के नन्हे मुन्ने कलाकारों ने रामलीला नाटक का मंचन किया जिसमें नन्हे मुन्ने कलाकार राम की सेना व रावण की सेना के पात्र के रूप में सज – धज कर अत्यंत प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए। तत्पश्चात 11वीं कक्षा के छात्रों ने राम, रावण, वानर सेना सुग्रीव सेना, सहित राम- रावण युद्ध का प्रदर्शन किया व अंत में रावण दहन के साथ कार्यक्रम का समापन किया। प्रबंधक यूसी जोशी ने सभी विद्यार्थियों को दशहरे की बधाई दी और बुराई पर अच्छाई की जीत का बोध विद्यार्थियों को कराया।
तथा अपनी संस्कृति व सभ्यता को बनाए रखने को कहा इस उपलक्ष पर आज उन्होंने एक बहुत बड़ा फैसला लिया कि विद्यालय पूर्ण रूपेण अंग्रेजी माध्यम से होने के पश्चात भी सभी विद्यार्थी आज से आपस में तथा अपने शिक्षकों को एवं अपने माता-पिता को गुड मॉर्निंग, गुड आफ्टरनून के स्थान पर प्रणाम से अभिवादन करेंगे तथा अन्य धर्मों के विद्यार्थी भी अपने धर्म से संबंधित अभिवादन कर सकते हैं। तथा ऋषि सुनक को बताया सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक।
प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि विद्यार्थी अच्छाई के रास्ते पर चलें, क्योंकि आखिरकार बुराई का अंत में नाश ही होता है। इस अवसर पर प्रशासक ऋषभ जोशी, समस्त अध्यापक, विद्यार्थी, एवं कर्मचारी मौजूद रहे।