उत्तराखण्ड
पूर्व विधायक पर,स्मार्ट मीटर तोड़ने का आरोप,,,, मुकदमा दर्ज ।
रामनगर। ऊर्जा निगम के अवर
अभियंता ने पूर्व विधायक और उनके समर्थकों पर निगम कर्मियों के साथ मारपीट व स्मार्ट मीटर तोड़ने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पूर्व विधायक रणजीत रावत और 20 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि बृहस्पतिवार को रामनगर के शिवलालपुर चुंगी क्षेत्र में पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए मीटर तोड़ दिए थे। इस मामले में ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने
विरोध जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। इस पर शनिवार को ऊर्जा निगम के अवर अभियंता चंद्र लाल ने पुलिस को तहरीर दी।
आरोप लगाया कि पूर्व विधायक और उनके समर्थकों ने ऊर्जा निगम के कर्मचारियों से मारपीट और उसने पांच स्मार्ट मीटरों को छीनकर तोड़ दिए। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पूर्व विधायक रणजीत रावत और 20 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।











