उत्तर प्रदेश
महिला पत्रकार का रास्ता रोक छेड़छाड़ जान से मारने की धमकी देने का मामला
गुड्डू वारसी प्रभारी उत्तरप्रदेश…
उत्तर प्रदेश सीतापुर एक महिला पत्रकार का रास्ता रोक छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है
यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र का है अब तक टीवी चैनल की महिला पत्रकार सुनीता गौतम ने बताया की वह अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ विशाखा पुर ग्राम सभा जलावर मैं रहती है
जब वो दैनिक की भातिं घूम कर आ रही थी रास्ते में पहले से अपने साथियों के साथ घात लगाए बैठे जमुना और त्रिभुवन वर्मा ने पहले उसका रास्ता रोका और महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकते करने लगे महिला पत्रकार का यह भी आरोप है रामपुर मथुरा पुलिस उसकी रिपोर्ट नहीं लिख रही महिला पत्रकार काफी डरी हुई है
गौर करने वाली बात तो यह है कि जहां योगी सरकार यूपी में महिला अपराध पर लगाम लगाने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं को स्वयं बली व जागरूक बनाने का कार्य कर रहे हो तो वही महिला पत्रकार का रास्ता रोक कर हाथ पकड़ छेड़छाड़ करने का मामला मिशन शक्ति पर कई प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहा है
फिलहाल इस घटना की पत्रकार संगठनों ने भी घोर निंदा की है पत्रकारों भी उबाल छाया हुआ है पत्रकारों का कहना है कि यदि इस मामले में रामपुर मथुरा पुलिस त्वरित जांच करकर उचित कार्रवाई नहीं की तो संगठन उच्च अधिकारियों से मिलकर पीड़ित महिला पत्रकार को न्याय दिलाने की मांग करेगा