उत्तराखण्ड
जौरासी में आयोजित सम्मान समारोह।
संवाद न्यूज एजेंसी-
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। स्याल्दे तथा चौखुटिया विकास खंड के बच्चों में अध्ययन के प्रति रूचि पैदा करने के उद्देश्य को लेकर जौरासी निवासी उमेश चंद्र सिंह बिष्ट व उनकी पत्नी शीला बिष्ट द्वारा गत वर्षों की भांति आयोजित लिखित परीक्षा के अव्वल रहे पंद्रह प्रतिभागियों को जौरासी में आयोजित सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया गया।
गत दिवस हुई परीक्षा में क्रमशः सरकारी व निजी स्कूलों के रूचि पपनोई व हर्षिता बलोदी प्रथम, युक्ता पंत व नैंसी द्वितीय, ध्रुव जोशी व रोहित पटवाल तृतीय, यतांशु जोशी व धीरज उपाध्याय चतुर्थ, दीक्षा झुनेला व ध्रुव तिवारी ने पंचम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह गोतम मनराल, वेदांत पपनोई, दीपांशु पंत, आस्था रजवार व योगेश कुमार ने क्रमशःछठवें से दसवें तक का स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख किरन बिष्ट ने आयोजन के लिए बिष्ट दंपत्ति की सराहना करते हुए अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत किया। उमेश बिष्ट व उनकी पत्नी शीला बिष्ट ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अव्वल बच्चों को नकद धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं दीपक चतुर्वेदी, नंदन मेहरा, श्रीकृष्ण जोशी, दिनेश चंद्र पपनोई, गणेश ढौंडियाल, पुष्कर बिष्ट,नीमा बिष्ट, चंद्रा गैरोला, गणेश जोशी, सुंदर बिष्ट व महेश बिष्ट आदि मौजूद थे।