उत्तराखण्ड
भीमताल में कुछ वर्ष पहले एक और झील थी अब लोगों ने वहां बना दिए घर: झील का अस्तित्व ही मिट गया ?
नैनीताल जिले में भीमताल झील प्रसिद्ध है लेकिन क्या आपको पता है भीमताल नगर में वर्षों पहले एक और झील हुआ करती थी जहां आज घर बन चुके हैं और यह पूरी झील आबादी का भार सहन कर रही है यह जानकारी भीमताल नगर के एक व्यक्ति के पास मिली फोटो से पता चली इसके अलावा 1978 में प्रकाशित एक पुस्तक जिसका नाम था आइलैंड ऑफ इंडिया में जिक्र किया गया है जिसे बाद में समतल करके वहां आबादी बस चुकी है झीलों की तस्वीर जॉन स्टेट वर्तमान के जून स्टेट के स्वामी विलियमसन जॉन ने खींची थी भीमताल और आसपास के क्षेत्र की मौसमी तालों का वर्णन सन 1978 में प्रकाशित पुस्तक हाइलैंड ऑफ इंडिया में है जिसका नाम उस समय डोब झील (कुआंताल) था यह एक मौसमी तालाब थी लेकिन आज आधुनिक युग में यह अपना अस्तित्व खो चुकी है
कुआंताल अब पूर्ण रूप से समाप्त हो चुकी है यह क्षेत्र कुछ वर्ष पूर्व तक एक झील था लेकिन जैसे-जैसे पानी कम होता गया वैसे-वैसे लोग बस गए नतीजा यह है कि तालों के शहर के रूप में पहचान रखने वाले नैनीताल में से एक झील कम हो गई और अपने अस्तित्व से मिट गई यह क्षेत्र में काफी कम गहराई में अभी भी पानी मिल जाता है ..