रानीखेत
वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
नुक्कड़ नाटक व लोकगीतों के माध्यम से किया आयोजन।
रानीखेत। अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा रानीखेत द्वारा वित्तीय साक्षरता एंव जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चौकुनी स्थित साधन सहकारिता समिति चिलियानौला परिसर में किया गया। देवभूमि मां शारदे लोककला समिति अल्मोड़ा द्वारा नुक्कड़ नाटक, लोकगीतों के माध्यम से बैंक में बचत,खाता खुलवाने, फर्जी फोन मैसेज से सावधान रहने,छोटी छोटी बचत के लाभ, समूहों से मिलने वाली सुविधाओं आदि के बारे में सुंदर मनमोहक प्रस्तुति से लोगों को जागरूक किया। देवभूमि मां शारदे लोककला समिति के निदेशक गोपाल सिंह चम्याल के दिशा निर्देशन में नुक्कड़ नाटक लोकगीतों के माध्यम से सुंदर जागरूकता कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। नारी शक्ति सहकारिता समिति की रेखा बिष्ट,नीमा बिष्ट का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक शाखा रानीखेत के कनिष्ठ शाखा प्रबंधक मुकेश मोहन, सहित भगवान चौपाल, मनोज सिंह जीना, सुनिल नेगी, सचिव इन्दर सिंह रावत, मनोज सिंह, पूर्व प्रधान बलवन्त सिंह बिष्ट, नरेंद्र कुमार,नन्दन सिंह नेगी, भुवन सिंह बिष्ट, सूरज सिंह,लाल सिंह रावत, भूपाल सिंह,संतोष कुमार, मनोहर जनी,मोहनी देवी,बाला रावत,नीमा देवी,जीवन्ती देवी,हेमा देवी,बीना जनी,पूनम देवी,मोहनी देवी,हेमा देवी, निकिता जनी विनिता जनी,चन्दन सिंह,विजय चन्द्र सुरेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सचिव इन्दर सिंह रावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।