Connect with us

वासुदेव एजुकेशनल ग्रुप, हल्द्वानी – फार्मेसी में फार्मासिस्ट शपथ समारोह का भव्य आयोजन,,,,,,,

उत्तराखण्ड

वासुदेव एजुकेशनल ग्रुप, हल्द्वानी – फार्मेसी में फार्मासिस्ट शपथ समारोह का भव्य आयोजन,,,,,,,

वासुदेव एजुकेशनल ग्रुप – फार्मेसी में 19 जुलाई, 2025 को एक गरिमामय फार्मासिस्ट शपथ समारोह का आयोजन किया गया, जो फार्मेसी की शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए एक गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक क्षण था। यह अवसर उन छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण था जो फार्मेसी के क्षेत्र में कदम रखकर समाज और जन स्वास्थ्य में योगदान देने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

फार्मेसी के क्षेत्र में प्रवेश लेने वाले कई छात्रों का पहला सपना औषधि निरीक्षक बनना होता है एक ऐसी ज़िम्मेदार भूमिका जो न केवल कानूनी और प्रशासनिक अधिकारों से जुड़ी होती है, बल्कि जन स्वास्थ्य की सुरक्षा, दवाओं की गुणवत्ता की निगरानी और नैतिक मानकों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता भी शामिल करती है।

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सुश्री मीनाक्षी बिष्ट और औषधि निरीक्षक डॉ. अर्चना गहतोड़ी की विशेष उपस्थिति ने समारोह को गरिमामय बना दिया। सुश्री मीनाक्षी बिष्ट ने अपने ओजस्वी संबोधन में फार्मासिस्टों की ज़िम्मेदारियों को रेखांकित करते हुए कहा, “स्वस्थ जीवन का आधार सुरक्षित और प्रभावी दवाओं की उपलब्धता है।” उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि फार्मासिस्ट केवल दवाएँ देने वाले नहीं हैं, बल्कि ज़िम्मेदार स्वास्थ्य रक्षक हैं, जिनकी सतर्कता सीधे समाज के स्वास्थ्य से जुड़ी है। उन्होंने नैतिक आचरण, क़ानूनी समझ और नियमों के पालन के महत्व पर विशेष रूप से ज़ोर दिया। साथ ही, डॉ. अर्चना गहतोड़ी ने युवाओं को तीन बेहद महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जो आज की वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों से जुड़े हैं: एंटीबायोटिक्स के दुरुपयोग से बचें ताकि देश को एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (एएमआर) जैसी वैश्विक महामारी से बचाया जा सके, जो आज दुनिया के शीर्ष तीन स्वास्थ्य संकटों में से एक बन गई है। नकली दवाओं का बहिष्कार करें – जो सीधे तौर पर मरीज़ों के जीवन को भी खतरे में डालती हैं। नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से बचना – खासकर युवाओं को इससे दूर रखना – फार्मेसी पेशे से जुड़े सभी लोगों की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। –

समारोह में, सभी नवनियुक्त फार्मासिस्टों ने “फार्मासिस्ट शपथ ली और यह प्रतिज्ञा ली कि वे ईमानदारी, सेवा भावना और पेशेवर नैतिकता के उच्चतम मानदंडों का पालन करते हुए जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सदैव कार्यरत रहेंगे।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष एवं संस्थापक श्री चंद्रशेखर जोशी, निदेशक (प्रशासन), श्री गौरव जोशी, निदेशक (फार्मेसी), डॉ. प्रशांत गहतोड़ी, डीन लॉ, डॉ. माधवी जोशी, विभागाध्यक्ष श्री प्रदीप रेखारी, तथा संकाय सदस्य श्री सुमित तिवारी, श्री रजत वाष्र्णेय के साथ कमल गुणवंत और चेतन मिश्रा, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। समारोह का समापन एक प्रेरक संदेश के साथ हुआ -जहाँ नवनियुक्त फार्मासिस्टों की नई पीढ़ी ने आशा, सेवा, जिम्मेदारी और फार्मेसी के महान पेशे के प्रति समाज के प्रति अपनी भूमिका को स्वीकार किया और देश हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

Ad Ad
Ad Ad

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

उत्तराखण्ड

चुनावी ब्रेकिंग,,,

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]