उत्तराखण्ड
जमरानी बाध बहुदेशीय परियोजना को वित्तीय स्वीकृति मिलने पर प्रथम बार गौलापार पहुंचने पर केन्द्रीय मंत्री का भव्य स्वागत।
हल्द्वानी-भाजपा गौलापार मण्डल द्वारा आज नैनीताल लोक सभा के सम्मानित सांसद और केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का जमरानी बाध बहुदेशीय परियोजना को वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद प्रथम बार गौलापार पहुंचने पर इलाईट पब्लिक स्कूल खोलियाबंगर में उनका स्वागत एवम आभार कार्यक्रम किया गया।
जमरानी बाध परियोजना का 1987 के आंदोलन में जिन क्षेत्र लोगों ने बडचड़कर भाग लिया उन लोगों को मंत्री द्वारा शॉल ओढ़ाकर और पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गय। सम्मानित होने वालो में पूरन भगत, गोविन्द बल्लभ जांगी, चन्द्र शेखर बेलवाल, राजेंद्र चुफाल लोग शामिल रहें मण्डल अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल ने जमरानी बाध परियोजना को वित्तीय स्वीकृति मिलने पर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री पुष्कर धामी , सांसद अजय भट्ट का आभार व्यक्त किय। डॉ बेलवाल ने बताया की इस परियोजन से गौलापार क्षेत्र में किसानों को सिंचाई और पेयजल की समस्याओं से निजात मिलेगा।
कार्यक्रम में गोविन्द मिश्रा, बालम बिष्ट, महेश खुल्ले, त्रिलोक नौला, कमलेश जोशी, रविन्द्र रैकुनी, गोपाल जोशी, पूरन तिवारी, पान सिंह मेवाड़ी, कमलेश सम्मल, माला आर्या, कैलाश राज, कैलाश गोस्वामी, किशोर चुफाल, बसंत सनवाल, पूरन कोटलिया, भवाना आर्या, बसंत आर्या, चन्दन नौथानी, गौपाल रैतेला, आनन्द शर्मा, पूरन नेगी, हरीश सम्मल, प्रकाश बिष्ट , विनोद चौसाली, योगेश आर्या , दीवान सिंह सम्मल, प्रकाश पांडे, आनंद मेहता आदि लोग उपस्थित रहे।