उत्तराखण्ड
अवैध खनन करते एक जेसीबी मशीन को पुलिस ने किया सीज।
संवाददाता सोनू कुमार लक्सर
खबर लक्सर कोतवाली के भिक्कमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए पुलिस ने एक जेसीबी को पकड़ा है लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार अवैध खनन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है उसी को देखते हुए मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जेसीबी लगाकर अवैध खनन कर रहा है। उस सूचना पर भिकमपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अशोक रावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की बताई जगह पर दबिश देकर एक जेसीबी को अवैध खनन करते हुए पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया उसको पकड़ कर सीज कर दिया गया है उन्होंने यह भी बताया कि उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है उन्होंने यह भी बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी कोई व्यक्ति अवैध खनन करता हो तो उसकी सूचना तुरंत कि लक्सर पुलिस को दें जिससे वक्त रहते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके।