उत्तराखण्ड
घास कटने गई महिला पर झाड़ियों में छिपे गुलदार ने किया हमला
कोटद्वार: उत्तराखंड में जंगल के आसपास के गांव में लगातार जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है आए दिन कहीं ना कहीं से जंगली जानवरों के द्वारा हमले की घटनाएं सामने आ रही है इसी घड़ी में लैंसडौन वन प्रभाग के जंगल में घास लेने के लिए गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई। महिला को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि शनिवार सुबह 10 बजे आमसौड़ निवासी 27 वर्षीय नीलम देवी घास काट रही थी तभी झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। साथी महिलाओं के चिल्लाने पर गुलदार भागा। साथी महिलाओं के द्वारा गंभीर रूप से घायल महिला को पास के एक गांव में ले जाया गया तथा इसकी सूचना वन विभाग को दी जिस पर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा घायल महिलाओं को उपचार के लिए राजकीय बेस अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर महिला का उपचार जारी है। जंगली जानवरों का आतंक लगातार उत्तराखंड में देखने को मिला है इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।