उत्तराखण्ड
पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी की उपस्थिति में हुयी NOPRUF की बैठक।
देहरादून: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड की अहम बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज अजबपुर कला देहरादून में हुई l
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में माननीय विधायक पौड़ी गढ़वाल राजकुमार पोरी उपस्थित रहे । बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष माखन लाल शाह एवम प्रांतीय महासचिव सीता राम पोखरियाल ने किया।
संगठन के सकारात्मक कार्यों को देखते हुए राज्य आंदोलनकारी पुष्करराज बहुगुणा के नेतृत्व में आज बहुत से कर्मचारियों ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की सदस्यता भी ग्रहण की गई।
बैठक में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि राज्य सरकार लगातार कर्मचारी हित में कार्य कर रही है और जल्द ही राज्य द्वारा केंद्र से विचार विमर्श कर पेंशन बहाली पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा l बैठक में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने झारखंड सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली का स्वागत किया l राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में और केंद्र में दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और आसानी से उनके द्वारा जिन राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई है , उनमें पेंशन बहाल की जा सकती है l
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी का धन्यवाद ज्ञापित किया और आग्रह किया कि विधायक जी अपनी इस आवाज को सदन और व्यक्तिगत प्रयासों से मंत्रिमंडल तक पहुंचाएंगे और जल्द ही सरकार के जरिए कर्मचारियों को खुशखबरी मिलेगी l
नई पेंशन योजना से हाल ही में सेवानिवृत्त त्रिमूर्ति सिंह नेगी का कहना है कि राज्य की परिस्थितियां देश में अन्य राज्यों से अलग हैं, यहां विषम भौगोलिक परिस्थितियां हैं और अत्यधिक संख्या में सेना और नौकरीपेशा लोग होने के कारण यहां के लोग पूरी तरह से सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन पर निर्भर हैं , पेंशन के अभाव में कर्मचारी भूखमरी की स्थिति में आ सकता है l
बैठक में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 डी0 सीo पसबोला, प्रांतीय प्रभारी विक्रम सिंह रावत, जनपद देहरादून के अध्यक्ष माखन लाल शाह, रेशम विभाग से अभिषेक कुमार सिंह, राज्य कर विभाग के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, बी एस पंवार, बीo डीo सेमवाल, संजय बिजल्वाण, बलविंदर कौर, एस पी एस राव, शैलेंद्र डंगवाल, चंद्रकांत मैठाणी , प्रमोद कपरवाण, कुंवर सिंह बिष्ट, शैलेंद्र प्रताप सिंह, केशव चंद्र उनियाल चंद्रकिरण राणा, नरेश कोटनाला, योगेश मिश्रा, महावीर सिंह मेहता, धर्मेंद्र बिष्ट, मनोज कुमार, नवीन भट्ट, केबी ममगाई, संदीप गुसाई, लोकेश गोयल, मनमोहन मठपाल, नरेश टम्टा, सुनील रावत, मीनाक्षी रावत, परमानंद चतुर्वेदी, रामलखन गैरोला, अनिल चौहान, चित्रा रावत, केशव उनियाल, राज किरण राणा, जय सिंह बिष्ट, सुरेंद्र कुमार सहगल, धर्मेंद्र सिंह, हीरालाल रतूड़ी, सीमा बिजल्वाण, दिनेश गैरोला, संदीप गुसाई आदि उपस्थित रहे।