हल्द्वानी
DRDO ने किसानों के लिए लगाया मेला, प्रदर्शनी के साथ जान सकेंगे तकनीक के नए आयाम।
रिपोर्ट – अमित चौधरी
हल्द्वानी-रक्षा जैव ऊर्जा अनुसंधान संस्थान यानी (डीआरडीओ) द्वारा हल्द्वानी के गोरापड़ाव स्थित अनुसंधान केंद्र में तीन दिवसीय किसान जवान विज्ञान मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के दूसरे दिन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अनुसंधान केंद्र का अति आधुनिक लैब का भी उद्घाटन किया। किसान जवान विज्ञान मेले में कृषि के साथ-साथ कई स्थानीय उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया वहीं किसानों को उन्नत तकनीक की जानकारी देने के लिए तमाम स्टॉल्स भी लगाए गए हैं। वहीं बेहतर पौधे और बीज भी किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस दौरान अजय भट्ट अनुसंधान केंद्र के अति आधुनिक लैब का भी उद्घाटन किया जहां जिसमें विभिन्न प्रकार के रिसर्च किए जाएंगे। मेले में महिला सहायता समूह के साथ-साथ कई सरकारी और निजी संस्थाओं ने अपने स्टाल लगाए हैं, इसके अलावा आज कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया गया।