उत्तराखण्ड
जीवन रक्षक दवाइयां पहुंचाने को उफनाए नाले से संघर्ष करती एक नर्स,,,,,
हल्द्वानी। चिकित्सालय तक जीवन रक्षक दवाईंयां पहुंचाने को एक नर्स ने उफनाए नाले में छलांग लगा दी। पत्थरों पर संतुलन बनाते हुए उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक दवाइयां को पहुंचाया। लगातार भारी बारिश से क्षेत्र के पैदल पुल बह गए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग कमला की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आपदाओं और परेशानियां से संघर्ष कर नर्स रोजाना चार किलोमीटर की दूरी तय का अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की चौहरघाटी निवासी कमला पेशे से नर्स हैं। आपदा से पुलों के टूट जाने के कारण अपनी ड्यूटी स्टेशन तक पहुंचाने के लिए रोजाना संघर्ष करना पड़ रहा है। कमला के इन प्रयासों को देखने के बाद सरकार से उन्हें उचित ईनाम देने की मांग करे हैं।











