उत्तराखण्ड
द्वाराहाट में आज नाक,कान,गले का एक दिवसीय निशुल्क शिविर आयोजित किया गया।
द्वाराहाट (अल्मोड़ा), यहां एम. डी.तिवारी इण्टरमीडिएट कालेज दैरी द्वाराहाट में आज नाक,कान,गले का एक दिवसीय निशुल्क शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत दैरी निवासी तथा एम्स,अपोलो,दून मेडिकल कालेज देहरादून के एमबीबीएस,एमएस डा.पीयूष त्रिपाठी द्वारा अपनी सेवाएं दी। पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने एक दिवसीय शिविर का उद्घाटन करते हुए डा. पीयुष त्रिपाठी का शिविर आयोजित करने पर आभार जताया।
वहीं लोगों से शिविर से लाभान्वित होने की अपील की।शिविर में विद्यालय के बच्चों सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये कुल 83 रोगियों का परीक्षण किया गया।तथा उन्हें सलाह व निशुल्क दवाइयां दी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नवीन चन्द्र मैनाली, लाल सिंह बिष्ट, आनन्द किरौला,शिब सिंह, ग्राम प्रधान प्रेमलता तिवारी, पूर्व प्रधान पुष्पा तिवारी,भुवन चन्द्र त्रिपाठी, महेश त्रिपाठी,मोहन सिंह रावत आदि उपस्थित थे। विद्यालय स्टाफ द्वारा शिविर के संचालन में सहयोग दिया।