उत्तराखण्ड
गौला पुल के निकट युवक की दर्दनाक मौत,,,,
हल्द्वानी। गौला पुल के निकट क्षतिग्रस्त चोरगलिया मार्ग से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस न शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार लगभग 8:00 बजे पुलिस को क्षतिग्रस्त मार्ग के नीचे गौला नदी में शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। प्रथम दृश्या युवक की मौत क्षतिग्रस्त मार्ग से गिरने के कारण हुई है। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है,अब तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने कहा कि लंबे समय से क्षतिग्रस्त मार्ग को प्रशासन द्वारा अब तक ठीक नहीं किया गया है। सुरक्षा के नाम पर सिर्फ कुछ बांस लगा दिए गए हैं, जिन्हें फांद कर लोग सड़क के टूटे हुए हिस्से की और चले जाते हैं। रात को मार्ग पर लाइट की भी उचित व्यवस्था न होने के कारण दुर्घटना का डर बना रहता है। लोगों ने जल्द सुरक्षा इंतजाम किए जाने के साथ साथ मार्ग को दुरुस्त किए जाने की मांग की है।











