उत्तराखण्ड
काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक का एक हिस्सा गोला नदी में समाया।
हल्द्वानी-जनपद नैनीताल के साथ साथ संपूर्ण प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश होने की वजह से नदी नाले अपने उफान पर है हल्द्वानी में गोला के सैलाब का यह आलम है की कोयला का पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक का एक हिस्सा गौला नदी में समा गया है, जिसके चलते रेलवे प्रशासन को काफी दिक्कतें हो रही हैं, रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा गौला नदी में समा गया है। ऐसे में अब ट्रेनों के एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म और यार्ड में आने में दिक्कतें हो सकती हैं।
नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग मड-हाउस ज्योलीकोट के पास मुख्य मार्ग ढह जाने से यातायात पूर्ण रूप से बाधित।
नैनीताल से भवाली मार्ग पाइंस के पास मलवा आने से बाधित।
नैनीताल से कालाढूंगी मार्ग नारायण नगर के पास मलवा आने अवरूद्ध।
रामनगर से अल्मोड़ा मार्ग धनगढ़ी रामनगर नाले में पानी के उफान के कारण बंद है।
भवाली से अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलवा आने से बंद है।
हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल ढहने से अवरूद्ध है।
काठगोदाम से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग शेरनाला में पानी के तेज बहाव के कारण अवरूद्ध है।
रामगढ़ से मुक्तेश्वर मार्ग मलवा आने से अवरूद्ध है।
भीमताल से पदमपुरी मार्ग विनायक के पास मलवा आने से अवरूद्ध है।
भीमताल से काठगोदाम मार्ग सलडी के पास मलवा आने से अवरूद्ध है।
रूसी बाईपास के पास मलवा आने से रूसी बाईपास सुखाताल की और मार्ग बंद है।
वही पुलिस प्रशासन ने
नागरिकों/पर्यटकों से अनुरोध किया है कि अनावश्यक यात्रा से बचे तथा सुरक्षित स्थानो पर बने रहे।