उत्तराखण्ड
आधार कार्ड में फोटो चेंज कर लोन के नाम पर फ्रॉड की घटना।
संवाददाता संजीव कुमार
गांव हदिपुरग्रंट जिला हरिद्वार उत्तराखंड मैं आधार कार्ड में सेम एड्रस दूसरे का फ्रॉड करने वाले अपना फोटो लगाकर कोर प्लस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड गुडगांव कंपनी बताकर ₹3278 रुपए का इंश्योरेंस बताकर एक लाख का लोन देने की बात कहकर करोड़ों की लूट कर रहे हैं।

अपना नाम बिट्टू चौधरी और दूसरे का नाम सचिन और तीसरे का नाम रोहित कुमार बताते हैं जिनकी उम्र रोहित कुमार होगी 55 साल की बिट्टू की उम्र होगी बिट्टू चौधरी की उम्र 40 वर्ष जो मोटे मोटे हैं रोहित की हाइट लगभग 5 फुट 2 इंच होगी बिट्टू की हाइट लगभग 5 फुट 7 इंच






रंग गोरा चेहरा थोड़ा लंबा
इन फ्रॉड करने वालों की जांच होनी चाहिए हमारे देश में ऐसे फ्रॉड करने वालों की सही तरीके से जांच हो जिसे कोई गरीब या अन्य कोई ना फंसे इंश्योरेंस लोन देने के नाम पर बहुत बड़ी ठगी चल रही है जिनका आधार कार्ड इस प्रकार है सब सचेत रहें जागरूक रहें अगर कोई किसी को मिले तुरंत या तो पुलिस से संपर्क करें या उसके आधार कार्ड को ऑनलाइन चेक करें जिससे किसी को मुसीबत का सामना ना करना पड़े।
लक्सर बंदरजुड बुग्गावाला और हलजोरा इनायतपुर और हदीपुर मैं ठगी की है। इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो किसी पर से 50,000 और किसी पर से 20000 किसी से 10000 और किसी से ₹60000 करोड़ों की ठगी की है! लूट करने वालों का मोबाइल नंबर ,9871503800
9910727922 
Hari ac no 1568019917871772 ifsc UTKS0001568
 यह कोई नया नंबर बता सकते हैं जिनका अकाउंट नंबर भी शेयर कर रहे है।




 



 
 
																						
 
												
 
											 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						