उत्तराखण्ड
लक्सर कोतवाली में पुलिस विभाग की बैठक आयोजित, अपराध पर अंकुश को खाकी हुई तैयार।
संवाददाता सोनू कुमार लक्सर
हरिद्वार जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध पर अंकुश स्थापित करने के उद्देश्य से लगातार अपना कड़ा रवैया अख्तियार किया जा चुका है और इसी के फलस्वरूप लक्सर कोतवाल के नेतृत्व में आज तमाम पुलिस चौकी प्रभारियों और उप निरीक्षकों की एक विशेष बैठक आयोजित करते हुए अपराध पर लगाम कसने के लिए खाका तैयार किया गया है इस दौरान क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार के निर्देशन में लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह और वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक अंकुर शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रीय कस्बा चौकी प्रभारी नीरज रावत सहित अन्य चौकी प्रभारियों की मौजूदगी रही जिसमें भिक्क्मपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत समेत रायसी चौकी प्रभारी पुनीत दनौसी और सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल के अलावा अन्य पुलिस उप निरीक्षकों में एकता ममगाई सहित हरीश गैरोला, बबलू चौहान, प्रेम प्रकाश शाह और अमित नौटियाल भी पुलिस विभाग की इस बैठक में शामिल रहे इस दौरान कोतवाली और पुलिस चौकी क्षेत्रों के अंतर्गत लंबित प्रकरणों अथवा दर्ज मुकदमों की विवेचनाओं सहित उनकी तफ्तीश और पड़ताल के अलावा वारंटियों और वांछितों की बिना समय गवाएं धरपकड़ पर योजना तैयार कर ली गई है इतना ही नहीं बल्कि चेतक ड्यूटी पुलिस कर्मियों द्वारा दैनिक और रात्रि गश्त को बढ़ावा देते हुए अपराधियों पर कमरतौड़ कार्यवाही को अंजाम देकर लगाम कसने के साथ-साथ क्षेत्र में मनचलों और असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्यवाही में तेजी लाने के लिए भी पुलिस प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं !