उत्तराखण्ड
सड़कों पर गूंजी एक बहन की चीख,,,,,
करनाल की सड़कों पर गूंज रही थी एक बहन की चीख… आंसू, ग़ुस्सा और सवाल—क्यों नहीं आया कोई उस वक्त? पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सिर्फ एक सैनिक नहीं छीना, एक परिवार की उम्मीद, एक बहन का अभिमान और एक पत्नी का सहारा छीन लिया. शहीद नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन सृष्टि जब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने फूट-फूट कर रोईं, तो हर दिल कांप उठा. भीड़ के बीच सीएम सैनी ने परिवार से मुलाकात कि तो बहन सृष्टि ने मुख्यमंत्री के सामने गुहार लगाई, आई वांट देम टू बी डेड (मैं चाहती हूं वो आतंकी जिंदा न रहे) जिसने मेरे भाई को मारा, मुझे उसका सिर चाहिए. इस पर सीएम सैनी ने भरोसा दिलाया—वो मरेगा जिसने मारा, न्याय जरूर मिलेगा











