उत्तराखण्ड
द्वाराहाट बीटी के आई टी संस्थान में दो दिवसीय प्रशिक्षण हैकथॉन समाधान का समापन।
विपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान द्वाराहाट में मैंगो ऑरेंज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के तत्वाधान में दो दिवसीय हेडफोन समाधान 2022 का विधिवत समापन आज किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में निर्देशक टीकेआईटी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समस्त तकनीकी संस्थानों को मेक इन इंडिया पर जोर देते हुए इस तरीके के कार्यक्रम कराने की सलाह दी है इसी के अंतर्गत संस्थान द्वारा इंटर यूनिवर्सिटी इंटरकॉलेजिएट आमंत्रण पर है कथन कराया गया। जिसमें कॉलेज आफ इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी रुड़की इंद्रप्रस्थ रुड़की जीआईएमएस नोएडा एवं उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई इसके पश्चात विभिन्न कार्यक्रम जैसे आइडियाथोन कॉम्पिटेटिव प्रोग्रामिंग हैकथोन डिबेट क्विज आदि आयोजित किए गए समाधान 2022 में कुल 36 टीमों ने प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के समापन पर डॉ विशाल कुमार द्वारा विभिन्न संस्थानों द्वारा यूनिवर्सिटी से आए समस्त प्रतिभागियों एवं शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मैंगोज ऑरेंज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रवि रौतेला एवं मनोज लूंठी द्वारा संस्थान के निर्देश को ध्यान देते हुए आगामी वर्षों में और भी गतिविधियों को सम्मिलित करने के लिए आश्वस्त किया इस मौके पर डॉ राजेंद्र भारती श्री आर पी सिंह कुलसचिव डॉ. आर. के .पांडे डॉक्टर कुलदीप खोलिया रमेश बेनीवाल आदि शिक्षक मौजूद रहे छात्र संघ के रूप में कुणाल त्रिपाठी नेहा लोहनी और युगल किशोर एवं जितेंद्र कुमार ने अपना योगदान दिया।