उत्तराखण्ड
असुरगढ़ी पेयजल योजना की स्वीकृति और धरातल पर कार्य की शुरुवात सुनिश्चित।
जौरासी क्षेत्र के लिए अति खुशी की खबर है कि असुरगढ़ी पेयजल योजना की फाइल जो 1994 से बंद पड़ी थी और नव चेतना सामाजिक विकास समिति, जौरासी, अल्मोड़ा, ने इस विषय को प्रमुखता से लिया और पत्राचार की शुरुवात की। पानी की किल्लत के कारण इस क्षेत्र से सबसे ज्यादा पलायन हो गया था और टैंकरों से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती थी। पिछले चार सालों में इस योजना के लिए समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी चन्दन सिंह घुगत्याल, अध्यक्ष, कैलाश बेलवाल, महासचिव, बलवंत सिंह बिष्ट सचिव हरीश काण्डपाल मीडिया प्रभारी समेत कार्यकारिणी के सदस्य, देहरादून से लेकर दिल्ली तक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधायक जीना जी बिधायक महेश नेगी से कई बार मिले और उनके आश्वाशन से इस योजना को अन्ततः स्वीकृति मिल गई है और कांट्रेक्टर का चयन हो गया है। अब इस पंपिंग योजना का कार्य अगले महीने से शुरुवात होना सुनिश्चित है। इस योजना से जौरासी क्षेत्र के लगभग 63 गावों को पानी की किल्लत से राहत मिलेगी और क्षेत्र के विकास में सहायक सिद्ध होगी। इस योजना के धरातल पर आने से जौरासी क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
नव चेतना सामाजिक विकास समिति, क्षेत्र के उत्थान के लिए उत्तराखंड सरकार से जौरासी क्षेत्र में गेस्ट हाउस, जौरासी गैरसेन, जौरासी देघाट, जौरासी गैरखेत मोटर मार्गों, असुरगढ़ी में स्टेडियम, इतियादी विषयों पर कार्य कर रही है जिससे जौरासी एक पर्यटन क्षेत्र बन सके और कई क्षेत्रीय लोगों को स्वरोजगार मिल सके।