उत्तराखण्ड
हादसे दर हादसे,,,,,,
कुमाऊं में बृहस्पतिवार
शाम और शुक्रवार को हुए हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन पानी में डूब गए, एक बच्ची अलमारी के नीचे दब गई।
पिथौरागढ़ के स्युनी गांव निवासी अशोक कुमार (50) डीडीहाट की गर्खा पट्टी में राजस्व उप निरीक्षक थे। बृहस्पतिवार शाम ड्यूटी से लौटते समय कार खाई में गिरने से उनकी मौत हो गई। तेजम के गुटी गांव निवासी श्याम सिंह (55) की बकरियों तेंदुआ झपटा तो वह बचाने दौड़े, लेकिन खाई में गिर गए और वहीं दम तोड़ दिया।
रानीखेत के धिंघारी निवासी चार दोस्त काकड़ीघाट-द्वारसौ मोटरमार्ग की तरफ घूमने निकले। इनमें योगेश बोरा (17) और करन सिंह (18)
सिरौता नदी में नहाने उतर गए। कुछ देर बाद ही वे डूब गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें निकाला, लेकिन तब तक वे दम तोड़ चुके थे। इधर, दमुवादूंगा काठगोदाम निवासी कुलदीप फर्त्याल (19) दोस्तों के साथ ज्योलीकोट क्षेत्र में पिकनिक मनाने गया था। गड्ढे में जमा पानी में नहाने के दौरान वह डूब गया।
हल्द्वानी के गौजाजाली निवासी फर्नीचर कारोबारी अफजाल की तीन वर्षीय बेटी दुआ पर घर में अलमारी गिर गई, परिजन तत्काल अस्पताल ले गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
अल्मोड़ा-जैती मार्ग पर बिरखम के
समीप पत्थर लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिर गई। दाड़िमी निवासी गोपाल राम की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। सितारगंज निवासी रोडवेज चालक हरवंत सिंह (58) शुक्रवार सुबह चार बजे बाइक से ड्यूटी करने टनकपुर जा रहे थे। झनकट के पास सड़क किनारे खड़े 12 टायरा ट्रक से टकराकर उनकी मौत हो गई। काशीपुर के ग्राम गिरधई स्थित पेपर मिल में पेंट कर रहा जिला मुरादाबाद निवासी शिवम (26) रेलिंग से गिरकर घायल हो गया। उसे उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां दम तोड़ दिया।











