उत्तराखण्ड
गौला नदी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही,,,,
हल्द्वानीः शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के साथ-
साथ अब प्रशासन गौला नदी में हो रहे अतिक्रमण पर भी कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। इसके चलते आज बृहस्पतिवार को प्रशासन और वन विभाग की टीम नदी में हो रहे अतिक्रमण का निरीक्षण करने पहुंची। यहां वन विभाग की टीम दरा मुनादी कर अतिक्रमणकरियों को सात दिन में खुद अपने अतिक्रमण हटाए जाने की चेतावनी दी गई और बताया गया कि यदि अतिक्रमणकारियों द्वारा खद अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई कर खुद अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।
रेलवे स्टेशन के लेकर राजपुरा पड़ाव तक नदी में लंबे समय से झोपड़ियां बनाकर और पक्के निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन और वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की है। मुनादी के दौरान लोगों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि समयसीमा के बाद किसी को भी राहत नहीं दी जाएगी और अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया जाएगा।
इस दौरान मौके पर डिप्टी कलेक्टर नवाजिश अहमद, तहसीलदार सचिन कुमार, एसडीओ गोला रेंज अनिल जोशी, वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी समेत बड़ी संख्या में वन विभाग के जवान मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा मुनादी कराए जाने के बाद इलाके में हलचल बढ़ गई है। अधिकारी वर्ग का कहना है कि किसी भी हाल में नदी क्षेत्र में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि इससे पर्यावरण को नुकसान और बाढ़ जैसी स्थितियों का खतरा बना रहता है।











