Connect with us

नकल माफियाओं पर कार्यवाही, 9 गिरफ्तारी,,,,,

उत्तराखण्ड

नकल माफियाओं पर कार्यवाही, 9 गिरफ्तारी,,,,,

हल्द्वानी। प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले एक नकल गैंग का पर्दाफाश करते हुए नैनीताल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में गैंग लीडर समेत 9 शातिर नकलचियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी एक सुनियोजित तरीके से लाखों रुपये लेकर प्रतियोगी छात्रों को ऑनलाइन परीक्षाओं में नकल कराने की योजना पर काम कर रहे थे। इनके पास से दो लैपटॉप, वाई-फाई डोंगल, चार्जर और 11 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पुलिस को हल्द्वानी शहर के परीक्षा केंद्रों में नकल गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने टीपी नगर स्थित होटल पर दबिश देकर आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफल रही। गैंग द्वारा 6 अगस्त से होने वाली एसएससी परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को पास कराने की योजना थी। गिरफ्तार आरोपियों में गैंग लीडर सुनील कुमार और परविंदर कुमार समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के निवासी युवक शामिल हैं, जिनकी पहचान राहुल शर्मा, अभिषेक कुमार, विशाल गिरी, आफताब खान, अरुण कुमार, शिव सिंह और जसवीर सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये आरोपी लाइब्रेरी किराए पर लेकर वहां एनीडेस्क और रिमोट सॉफ्टवेयर के माध्यम से परीक्षार्थियों को नकल कराने का नेटवर्क चला रहे थे। इस काम के लिए हर अभ्यर्थी से 4-4 लाख रुपये वसूले जा रहे थे।

आश्चर्यजनक रूप से यह गैंग दिसंबर 2024 से हल्द्वानी में “ज्ञानकोश डिजिटल लाइब्रेरी” के नाम पर यह अवैध धंधा चला रहा था। नकलचियों ने इसे देहरादून निवासी दीपक कन्नौजिया से लीज पर लिया था। गिरोह का उद्देश्य था कि परीक्षा केंद्रों में बैठे सॉल्वरों के माध्यम से दूर बैठकर आईटी एक्सपर्ट्स के जरिये नकल कराई जाए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कई आरोपियों पर पहले भी मुजफ्फरनगर और मेरठ में धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े और जालसाजी के संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूरे ऑपरेशन में पुलिस टीम के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए एसएसपी नैनीताल ने टीम को ₹2500 के नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।

Ad Ad
Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]