उत्तराखण्ड
तीन पहिया वाहनों पर कार्यवाही,,,,,
हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में प्रशासन, नगर निगम और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने प्रवर्तन एवं सत्यापन अभियान चलाया।
अभियान के अंतर्गत अवैध रूप से चल रहे तीन-पहिया वाहनों और बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 45 चालान काटे गए और 6 ऑटो रिक्शा जब्त किए गए, वहीं नगर निगम की और से बिना पंजीकरण वाले 15 फड़ ठेला वालों को हटाकर सामग्री जब्त की गई। नगर निगम अधिनियम के तहत 17 चालान भी काटे गए। इस दौरान नगर निगम और प्रशासन ने दुकानदारों द्वारा किए अतिक्रमण को भी हटवाया। बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन भी किया गया। अभियान में एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, आरटीओ गुरुदेव सिंह समेत नगर निगम एवं परिवहन विभाग की टीम उपस्थित रहीं।











